CG-NEW:दुर्ग पुलिस ने तोड़ी अंतर्राज्यीय शराब तस्करी की कड़ी: आधा दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार, एक ट्रक शराब जब्त

Toran Kumar reporter

CG:दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान अलग-अलग जिलों से बड़ी मात्रा में शराब के खेप बरामद किए गए हैं। वहीं शनिवार को पुलिस ने दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक से 500 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब जब्त कर सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह मामला पाटन थाना क्षेत्र का है।

मध्यप्रदेश से की जा रही शराब की तस्करी

उल्लेखनीय है कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार शराब की खेपें जब्त की जा रही हैं। अवैध शराब की तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही है। हालांकि, पुलिस सक्रिय है और लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।