छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में :15 गाड़ियां जलकर खाक, इरादतन बदमाशी की आशंका

Toran Kumar reporter

रायपुर:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नगरी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेसी नेता की दुकान में आग लग गई। आग लगने से 15 कारें जलकर खाक हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रड की टीम पहुंची। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार की देर रात नगर पंचायत लैलूंगा के युवा कांग्रेस नेता अपरांस सिन्हा की कोतबा रोड में स्थित सिन्हा मोटर्स में आग लग गई। आग लगने से 15 कारें जलकर खाक हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रड की टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गए। कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगाने की आंशका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं।