इंदौर में SI को पीटा, बैज-वायरलेस सेट छीना:4 युवकों ने थार में बैठाकर माफी मंगवाई, वीडियो बनाया; आरोपियों में एक जेलकर्मी..देखिए वीडियो घटनास्थल का

MP : मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिसकर्मी के साथ नशे में टुन चार आरोपी युवकों ने मारपीट की है. वीडियो में चारो युवक नशे में धुत्त होकर पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते हुए दिख रहे हैं. आरोपी यहीं बस नहीं रुके, सब इंस्पेक्टर की पिटाई करने के बाद उसे अपनी थार गाड़ी में जबरदस्ती बैठकर भी ले गए. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस कर्मी से खूब बदसलूकी भी की. हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी युवकों के साथ एक आरक्षक पुलिस कर्मी भी मौजूद था.

पुलिस आई हरकत में 

मामले की जानकारी लगते ही इंदौर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने आरक्षक पुलिस कर्मी और उसके एक साथी को पकड़ लिया है. वहीं, दो आरोपी अभी-भी फरार चल रहे हैं. ये पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. 

एक आरोपी जेल विभाग में कार्यरत

बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक युवक विकास जोबट जेल में कार्यरत है। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर विकास और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है। इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को ही समय पर नहीं मिली मदद

घटना के दौरान एसआई तेरेश्वर इक्का ने अपने वायरलेस सेट के जरिए मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। वहीं, मौके से गुजर रहे राहगीरों ने भी इस घटना को नजरअंदाज कर गए। वहीं, मारपीट के बीच आरोपियों ने एसआई को मजदूरों के सामने बैठाकर उन पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। इसके बाद आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गए।