MP: मध्यप्रदेश से फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, इंस्टाग्राम से की दोस्ती, झांसे में लेकर ले गया अपने साथ, एसपी से शिकायत

Toran Kumar reporter

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम पर झांसा देकर लव जिहाद में फंसाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद हिंदू जागरण मंच ने सिटी एसपी से मुलाकात की है। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली नौंवी की छात्रा की गुमशुदगी के मामले में हिंदू जागरण मंच ने सिटी एसपी अभिनव बारंगे को ज्ञापन सौंपा। मंच के जिला संयोजक माधव झा और अन्य पदाधिकारियों ने आशंका जताई कि उसे अरबाज नामक शख्स बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामला लव-जिहाद से जुड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि नौंवी की छात्रा 23 जनवरी की सुबह साढ़े 9 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। लड़की सोशल मीडिया का उपयोग करती थी। वह अरबाज नामक शख्स से जुड़ी थी। पदाधिकारियों ने बताया कि आशंका है, कि अरबाज ने बरगलाकर उसका अपहरण किया है। सिटी एसपी ने संगठन के पदाधिकारियों को लड़की को ट्रेस करने का आश्वासन दिया है।

इधर हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि आरोपी अरबाज़ ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की को झांसे में लिया और उसे बहला–फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। आरोपी ने नाबालिग को लव जिहाद में फंसा लिया है और पिछले दस बारह दिन से उसे लेकर फरार है। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने बताया कि शहर की एक नाबालिग बच्ची को इंस्टाग्राम के जरिए लव जिहाद का शिकार बनाया गया है। आरोपी बच्ची को लेकर दस बारह दिन से फरार है। बच्ची नादान और नाबालिग है, उसके परिजन बहुत परेशान है। आज हमने सिटी एसपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

इधर मामले को लेकर सिटी एसपी अभिनव कुमार बारंगे का कहना है, कि नाबालिग को खोजने के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।