गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना में दो दलित किशोरों के निर्वस्त्र शव मिले हैं, जिनके गले रेत दिए गए थे.घटनास्थल का वीडियो।

Arun Sonkar reporter

गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के सिसई भस्का गांव में दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. दोनों बच्चों के शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिले और उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की

पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान प्रिंस (पुत्र राकेश, निवासी कैंपियरगंज) और अभिषेक (पुत्र इंद्रेश, निवासी धस्का) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे सफाई कर्मी के भतीजे और भांजे बताए जा रहे हैं. मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गोरखपुर के एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया है. पुलिस विभिन्न एंगल से घटना की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस डबल मर्डर ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वो किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़े में मदद मिले.