Arun Kumar reporter
उत्तर प्रदेश के शामली में देर रात एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हो गए. इसमें एक लाख का इनामी बदमाश अरशद भी शामिल है. मारे गए बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे. आइए जानते हैं कौन था मुस्तफा कग्गा, वह पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय कैसे बना…?
एक लाख का इनामी और मुकीम काला गैंग का कुख्यात बदमाश अरशद और उसके 3 साथी यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए।
अरशद के संग मारा गया मनजीत 20 साल का सजायाफ़्ता मुजरिम था और पैरोल जंप कर अपराध में सक्रिय था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट और शामली पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोलियां लगी हैं। सुनील को इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है। एक लाख के इनामी अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
मारे गए बदमाशों ने अरशद बाढ़ी माजरा, थाना गंगोह, सहारनपुर का निवासी था जबकि मंजीत रोहट, थाना खरखौदा, सोनीपत हरियाणा व सतीश अशोक विहार, थाना मधुबन करनाल का रहने वाला था। एनकाउंटर में ढेर चौथे बदमाश की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने की कोशिश की. अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.