BIG BREAKING:पश्चिम बंगाल की सियालदह अदालत ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Toran Kumar reporter

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी के बाद हत्या मामले दोषी संजय राय को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सियालदह कोर्ट ने सोमवार, 20 जनवरी को रेप और हत्या मामले में सजा का ऐलान करते हुए संजय को उम्र कैद की सजा सुनाई। इससे पहले दोषी ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसे फंसाने की कोशिश की गई है। 


ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर की घटना का मुख्य आरोपी संजय राय को सियालदह कोर्ट ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा- 64, 66 और 103 के तहत दोषी ठहराया। कोर्ट ने घटना के 162 दिन बाद यानि दो दिन पहले (18 जनवरी) को संजय को दोषी करार दिया था। संजय रॉय को जिन धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया था उनमें उम्र कैद या फांसी की सजा का प्रावधान था। कोर्ट ने दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई।

संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा

पश्चिम बंगाल की सियालदह अदालत ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने संजय रॉय को 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 
इस जघन्य कांड के 164 दिन बाद सियालदह कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है। घटना के बाद से ही दोषी को कड़ी से सड़ी सजा देने की मांग हो रही थी।

मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया- संजय रॉय

सोमवार को संजय रॉय को कोर्ट में पेशी के लिए सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर जेल से बाहर लाया गया और उसे अदालत लाने के दौरान पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद रहीं। वहीं, सियालदह कोर्ट में भी करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट में संजय ने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा है। 

9 अगस्त की वो भयावह कहानी

ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह आर जे कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में पड़ा मिला था। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की मौत देर रात ही हो चुकी थी। संजय रॉय को लेडी डॉक्टर का शव पाए जाने के एक दिन बाद 10 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया था। 7 अक्टूबर को बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दाखिल की। 4 नवंबर को सियालदह कोर्ट में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सीबीआई ने आरोप तय किए। इसके बाद 11 नवंबर को कोर्ट में मामले का ट्रायल शुरू हुआ। अब कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है।