CG.NEWS:बिलासपुर पुलिस सिरगिट्टी थाना ने अवैध कबाड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक और माजदा के साथ 32 टन अवैध कबाड़ जप्त, जप्त माल इमरान और फिरोज कबाड़ी की

Toran Kumar reporter

बिलासपुर पुलिस सिरगिट्टी थाना ने अवैध कबाड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 टन 600 किलो कबाड़ कीमती 8 लाख 57 हजार रुपये के साथ 02 ट्रक और 01 माजदा वाहन जब्त किए, जिसके बाद इमरान और फिरोज कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

  1. अवैध कबाड़ पर बड़ा प्रहार: बिलासपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
  2. 31 टन 600 किलो कबाड़ जब्त: 3 वाहनों से कुल 31 टन 600 किलो कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 8 लाख 57 हजार रुपये है।
  3. जप्त किए गए वाहन: 02 ट्रक और 01 माजदा वाहन जब्त किए गए।
  4. मुख्य आरोपी: इमरान और फिरोज कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया।
  5. जांच प्रक्रिया शुरू: कबाड़ के संबंध में जांच की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
  6. पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व: रजनेश सिंह (पुलिस अधीक्षक), राजेन्द्र जयसवाल (अति. पुलिस अधीक्षक) और निमितेश सिंह (सी.एस.पी.), थाना प्रभारी सिरगिट्टी रजनीश सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।