Raipur news:अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग : रायपुर कोर्ट में खूब मचा हंगामा,आरोपी ने अधिवक्ता से की मारपीट,फिर वकीलों ने मिलकर आरोपी को पीटा

Toran Kumar reporter

रायपुर। राजधानी रायपुर के कोर्ट में शुक्रवार को कथित वकील के साथ अपराधी ने  मारपीट की जिसके बाद जमकर बवाल शुरू हो गया। इस घटना के बाद सभी वकील एकजुट हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया। सभी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, और आरोपी को घेर लिए। वकील पर हमला करने वाले आरोपी को अधिवक्ताओं ने मारने का प्रयास किया, बीच बचाव कर पुलिस आरोपी को निकालने का प्रयास कर रही थी तभी वकीलों में से एक को किसी पुलिसवाले की लाठी लग गई। इसके बाद वकीलों का प्रदर्शन और उग्र हो गया। 

अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग:

जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर सीएम निवास का घेराव करने निकल गए, अधिवक्ताओं को समझाने के लिए मौके पर SSP लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर सभी अधिवक्ता वापस लौट गए। एडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया। अधिवक्ता कानून लागू करने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन सौंपकर की ये मांग: 

अधिवक्ताओं ने एडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें निम्न मांगे की गई है: – 

  • अपराध पंजीकरण के लिए एसपी या उससे ऊपर के अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट स्तर के न्यायिक अधिकारी द्वारा संज्ञान लिया जाए।
  • अधिवक्ता की मृत्यु पर उनके परिवार को 10,00,000 का टर्म इश्योरेस और गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों के लिए 5,00,000 का स्वास्थ्य बीमा दिया जाए।
  • जूनियर अधिवक्ताओं को 5,000 मासिक मानदेय दिया जाए।

2. वकील दिर्गेश शर्मा के हमलावर के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

बड़े स्तर पर आंदोलन करने की दी चेतावनी : 

वकीलों ने ज्ञापन में लिखा कि हम सभी अधिवक्ता रायपुर की इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। यह घटना वकीलों की सुरक्षा और स्वतंत्र न्यायपालिका के लिए खतरा है। हम प्रशासन से अनुरोथ करते हैं कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। यदि हमारी मांगें शीघ्न पूरी नहीं की गई, तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।