MP:बापू और बाबा साहब नीचे, राहुल और खड़गे ऊपर:पटवारी के घर लगी तस्वीरों पर विवाद; बीजेपी ने बताया अपमान, कहा- कांग्रेस माफी मांगे

Arun Kumar Sonkar reporter

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नए विवाद में फंस गए हैं. बीजेपी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने डॉक्टर अम्बेडकर का अपमान किया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया. एक बार फिर वही काम किया. 

पटवारी ने आगे कहा कि यही कांग्रेस ने अंबेडकर को संसद जाने से रोका था. जम्मू कश्मीर में 370 लागूकर संविधान को लागू होने से रोका था. कांग्रेस पार्टी अंबेडकर विरोधी है. शहजाद पूनावाला ने जीतू पटवारी के निवास की डॉ भीमराव अंबेडकर के एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर ऊपर लगी है और नीचे भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है.

पटवारी ने दिया जवाब
इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “भाजपा लोगों को गुमराह करती है, कर्ज लेती है और भ्रष्टाचार करती है. मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन समाप्त होती जा रही है. झूठ बोलना और गुमराह करना मोहन यादव की आदत बनती जा रही है. भाजपा और कांग्रेस के बीच के अंतर को आम जनता समझती है.”

शाह ने किया अपमान: चौधरी
इसके अलावा कांग्रेस पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस ने सिर्फ स्पेशल तौर पर वह फोटो लगाए थे. हमारी जय भीम जय बापू जय संविधान यात्रा की थीम के आधार पर फोटो लगाए गए थे. बीजेपी भ्रम और अफवाह फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस हमेशा गांधी जी के और बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलती है.