Toran Kumar reporter
रायपुर:छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 16 जनवरी से 19 जनवरी तक 9 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा, जिसके चलते इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. इस फैसले से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और आसपास के इलाकों के यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है. हालांकि रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह काम यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है और इससे भविष्य में रेल यात्रा और भी बेहतर हो जाएगी
बढ़ सकती है यात्रियों की परेशानी
रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी. इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा. ट्रेनें रद्द होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यहां देखें कैंसिल होने वाली गाड़ियां के नाम-
- 1. गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.
- 2. गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.
- 3. गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.
- 4. गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 16 और 17 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.
- 5. गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 17 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.
- 6. गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर 18 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.
- 7. गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर 18 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.
- 8. गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर 19 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.
- 9. गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 19 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी.