Toran Kumar reporter
Chhattisgarh.बीजापुर : बस्तर में नक्सलियों का सबसे बड़ा शहीद स्मारक जमींदोज,बस्तर में माओवाद के खिलाफ जंग अब निर्णायक मोड़ पर है। नक्सलियों के आधार इलाकों में सुरक्षा बल के कैम्प अपना दायरा बढ़ा रहे हैं और नक्सलियों को मार गिराने के साथ उनके शहीद स्मारकों को ढहा आगे बढ़ रहे हैं जवानों ने कोमटपल्ली में बस्तर में माओवाद संगठन के इतिहास में सबसे बड़े लगभग 62 फीट उंचे शहीद स्मारक को ढहा दिया।
जवानों ने शहीदी स्मारक के नीचे बारूदी विस्फोट कर इसे ढहाया। नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक युद्ध में इसे जवानों की बड़ी कामयाबी से जोड़कर देखा जा रहा है।लगभग तीन साल पहले कोमटपल्ली के जंगल में माओवादियों द्वारा मारे गए साथियों की स्मृति में शहीदी स्माकर का निर्माण कराया गया था।
You must be logged in to post a comment.