Toran Kumar reporter
Pratap Sarangi injured: बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी को कथित रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धक्का देकर घायल कर दिया है। प्रताप सारंगी की आंख के पास चोट लगी है। उन्हें संसद भवन परिसर से एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया है।
व्हील चेयर पर बैठाकर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को एंबुलेंस तक ले जाया गया। इस दौरान प्रताप सारंगी ने आरोप लगाए कि ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।’
घटना पर राहुल गांधी ने दिया जवाब
इस घटना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि ‘मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो BJP सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुझे धमका रहे थे, तो ये हुआ है। ये संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा ये है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।’
अंबेडकर को लेकर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस
बाबा साहेब अंबेडकर के मसले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी के सांसद कांग्रेस पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए हमलावर हैं तो विपक्ष ने अमित शाह के बयान को मुद्दा बनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। संसद के भीतर और बाहर दोनों पक्ष आमने सामने हैं।
बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज कहती हैं- ‘कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की। अब ये संविधान को लहराकर संविधान के रक्षक बनने का एक पाखंड रच रहे हैं। इन्होंने आजीवन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया। अगर किसी ने संविधान को जीवंत रूप में भारत में लागू किया है, तो वो प्रधानमंत्री मोदी हैं।’अनुराग ठाकुर कहते हैं- ‘इतिहास गवाह है कि किस तरह से नेहरू गांधी परिवार ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान भी किया, राजनीतिक से बाहर करने का षड्यंत्र रचा। आज ऐसी कौन-सी मजबूरी आ गई कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लेकर घूमना पड़ रहा है। जो गांधी परिवार उनकी तरफ देखता नहीं था, अपमान करता था आज जब उनका चेहरा बेनकाब हुआ तो कांग्रेस की मजबूरी बन गई कि बाबा साहब अंबेडकर जी की फोटो लेकर निकलने की। कांग्रेस को देश से मांफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने संविधान की हत्या बार-बार क्यों की?’
इधर, INDI गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में अमित शाह की टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की। केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘वो (बीजेपी) अपनी आत्मरक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अमित शाह के माध्यम से बाबासाहेब अंबेडकर को बहुत नुकसान पहुंचाया। बीजेपी के सोशल मीडिया ने क्या किया? उन्होंने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर लगा दी और वो फिर से उनका मजाक उड़ा रहे हैं। ये फिर से अंबेडकर का अपमान है। मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं? ये चीजें उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं।’
You must be logged in to post a comment.