Breaking news:राजस्थान:- सारे इंतजाम फेल, 57 घंटे बोरवेल फंसे रहे पांच वर्षीय बच्चे की मौत; शोक में मां की तबीयत बिगड़ी !!

राजस्थान में दौसा जिले के कालीखड़ गांव में 160 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे आर्यन को बुधवार देर रात करीब 57 घंटे बाद निकाल लिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। बता दें कि सोमवार शाम करीब तीन बजे आर्यन खुले बोरवेल में गिर गया था। इसके करीब एक घंटे बाद बचाव अभियान शुरू किया गया !!