CG,NEWS:छत्तीसगढ़ में लगातार 8 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेजों में लटके रहेंगे ताले, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Toran Kumar reporter

रायपुर: CG School Holiday News दिसंबर का महीना शुरू होते ही कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो वहां पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी इस बार जमकर ठंड पड़ रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालात को देखते हुए कुछ जगहों पर स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। वहीं, कुछ राज्यों में शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों में स्कूली छात्र सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

CG School Holiday News मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल एवं बिएड/डीएड कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, 29 दिसंबर को रविवार रहेगा। इसके बाद अब प्रदेश में लगातार 7 सरकारी छुट्टी रहेगी।

FAQ Section

  1. छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश कब तक रहेगा?
    • छत्तीसगढ़ सरकार ने 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। 29 दिसंबर को रविवार रहेगा, जिससे 7 दिन की छुट्टियां होंगी।
  2. मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश की तारीखें क्या हैं?
    • मध्यप्रदेश में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 6 जनवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी, जिससे 6 दिन की छुट्टी मिलेगी।
  3. दिल्ली में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश की तारीखें क्या हैं?
    • दिल्ली में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक रहेगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
  4. क्या शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूलों में कोई अन्य बदलाव होंगे?
    • हां, कुछ स्कूलों में ठंड के कारण टाइम टेबल में बदलाव किया गया है और शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान किया गया है।