CG Naxal Attack:बीजापुर: नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या, पुलिस मुखबिरी का आरोप

Toran Kumar reporter

CG Naxal Attack: छत्‍तीसगढ़ पुलिस फोर्स के द्वारा लगातार नक्‍सली ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इससे नक्‍सली बौखलाए हुए हैं। इसी के चलते अब निर्दोष ग्रामीणों को शिकार बनाने लगे हैं। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नक्सली स्‍थानीय नेताओं को टारगेट करने लगे हैं। आज 11 दिसंबर को बीजेपी नेता का नक्‍सलियों ने अपहरण कर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्‍या कर दी।

यह पूरा मामला बीजापुर (CG Naxal Attack) जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है। एसपी जितेंद्र यादव ने इस हत्‍या की पुष्टि की है। नक्‍सलियों ने शव के पास एक पर्चा भी फेंका है। जिसमें मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। बता दें कि पहले भी बीजेपी नेताओं की हत्‍या नक्‍सलियों ने की है।

बता दें कि पिछले दिनों नक्सलियों (CG Naxal Attack) ने भैरमगढ़ के बिरयाभूमि में बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या कर दी थी। इसके बाद अब कुटरू तहसील के ग्राम सोमनपल्ली के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम को भी मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी मिल रही है कि माड़ो राम कुड़ियम को नक्सलियों ने देर रात घर से अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्‍या कर दी। हत्‍या के बाद सोमनपल्ली मार्ग पर शव फेंक दिया। जहां शव के पास से पर्चा बरामद हुआ है। इस पर्चे में बीजेपी कार्यकर्ता पर मुखबिरी का शक का आरोप लगाया था।