Raipur crime:रायपुर पुलिस द्वारा थाना पंडरी क्षेत्र में चाकू से वार कर मोबाईल व नगदी रकम लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुल 04 आरोपियों गिरफ्तार किया गया!

Toran Kumar reporter

राजधानी रायपुर  में अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार को बदमाशों ने फाफाडीह शराब भट्टी, पंडरी शराब भट्टी और मोवा शराब भट्टी में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस  ने आरोपी जय बेहरा, वंश पाठक, सागर दास मानिकपुरी और करण सागर को गिरफ्तार किया है।