Toran Kumar reporter
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
Accident News मिली जानकारी के अनुसार घटना उदयपुर थानाक्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित गुमगा के पास की है, जहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार इतनी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई थी कि उसमें बैठे लोग फंस गए थे जिन्हें कटर से काटकर बाहर निकाला गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजधानी रायपुर के चंगोरा भांठा इलाके के रहने वाले हैं और सरगुजा जा रहे थे। इसी दौरान गुमगा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। फिलहाल हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।
कार सवार लोगों के नाम दिनेश साहू, संजीव, राहुल बताये गये हैं. दो के नाम का पता नहीं चल सका है. ये सभी चंगोराभाठा रायपुर के हैं. ये घर से जगदलपुर जाने के लिए बोल कर निकले थे. कैसे अंबिकापुर मैनपाट का रुख किए किसी को पता नहीं है.पुलिस ने घर वालों को सूचना दे दी है.