Raipur crime:रायपुर पुलिस द्वारा थाना अभनपुर क्षेत्र में कृष्णा मल्टी अस्पताल के आगे लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रशीटर सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया!

रायपुर पुलिस द्वारा थाना अभनपुर क्षेत्र में कृष्णा मल्टी अस्पताल के आगे लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रशीटर सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया! आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है!

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी तथा उसके कंडक्टर से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही लूट के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को थाना अभनपुर के हिस्ट्रीशीटर राजा निर्मलकर के घटना में संलिप्तता के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राजा निर्मलकर को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी

प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू, लिकेश यादव एवं वेद प्रकाश साहू के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू, लिकेश यादव एवं वेद प्रकाश साहू की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से लूट की 01 नग की-पेड मोबाईल फोन तथा 01 नग आई फोन 12 मिनी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी राजा निर्मलकर थाना अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना अभनपुर में चोरी, आर्म्स एक्ट तथा मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग 01 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू भी पूर्व में लूट के प्रकरण में थाना अभनपुर से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. राजा निर्मलकर पिता स्व. सुरेश निर्मलकर उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।

02. अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू पिता दूजराम सिन्हा उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।

03. लिकेश यादव पिता स्व. परसराम यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।

04. वेद प्रकाश साहू पिता जेठू राम साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।