Toran Kumar reporter
Chhattisgarh,जांजगीर-चांपा पुलिस:फ्लोरा मैक्स कंपनी के 03 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस मिली सफलता
⏺️आरोपियों द्वारा 2700 लोगो से 30-30 हजार रुपए को झांसा देकर कुल लगभग 08 करोड़ों रुपया लेकर किया गया धोखाधड़ी
⏺️लुभावने बिजनेस स्कीम कंपनी के झांसा में आकर आम नागरिकों एवं महिला समूहों के सदस्यों हुए ठगी का शिकार
⏺️कंपनी के डायरेक्टर एवं अन्य सहयोगी को पूर्व में कोरबा पुलिस द्वारा की गई है गिरफ्तार, चाम्पा पुलिस द्वारा भी की जा रही है वैधानिक कार्यवाही
⏺️आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(2), 318(4), 111(1) (iii), 3(5) BNS एवं 6,10 छत्तीसगढ़ निवेशकों का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत कार्यवाही कर 03 आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
- ईश्वर दास महंत पिता महेश दास महंत उम्र 39 साल निवासी लीमगांव थाना उरगा जिला कोरबा (ब्रांच मनेजर शखा चाम्पा ओमसिटी)
- संतोष दास मानिकपुरी पिता सुकृत दास उम्र 40 साल निवासी रोगदा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा (ब्रांच मनेजर शखा चाम्पा ओमसिटी)
- गोपी किशन पिता मनिराम सुखसारथी उम्र 24 साल निवासी लहंगा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (कंपनी कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर)*
You must be logged in to post a comment.