दिल्ली के नांगलोई इलाक़े में चल रहा था अवैध जुआ रैकेट,चिड़िया,कबूतर,तितली,नंबरों पर लग रहे थे हज़ारों रुपए के दाव

दिल्ली के नांगलोई इलाक़े में चल रहा था अवैध जुआ रैकेट,चिड़िया,कबूतर,तितली,नंबरों पर लग रहे थे हज़ारों रुपए के दाव

जिसकी ख़बर डीसीपी सचिन शर्मा को लग गई, तुरंत कारवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ एसीपी नरेंद्र खत्री की टीम ने छापेमारी कर जुआरियों का खुलासा किया

एक नाबालिक सहित 21 जुआरियों को हिरासत में लिया जुए के लिए दांव पर रखे गए 35,000 रुपये तथा अन्य जुआ सामग्री भी बरामद की गई