Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, के नतीजे सामने आने के बाद अब प्रदेश में महायुति सरकार के गठन की तैयारी जोरों पर चल रही है. साथ ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच दावेदारी को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित किया. एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि वो बाबा साहेब के विचारों पर हमेशा काम करता रहूंगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद को एक आम आदमी बताया.
मैंने नागरिकों का दर्द देखा है’
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, ‘मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना. सीएम का मतलब आम आदमी है, मैंने यह सोचकर काम किया… हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए. मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, वे अपना घर कैसे चलाते थे. महायुति को समर्थन देने और हमें भारी जीत दिलाने के लिए मैं महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. यह अभूतपूर्व है… अमित शाह और पीएम मोदी ने आम शिवसैनिक बनाने के बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा किया है, वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं…’
पद की लालसा नहीं’
अपने प्रेस कॉन्फेंस में महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का कहना है, ‘महायुति जिसे भी सीएम चुनेगी, शिवसैनिक उसका समर्थन करेंगे. मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई दिक्कत हो तो मन में कोई संदेह न लाएं और जो भी फैसला लेंगे, वह फैसला है. आप हमारे परिवार के मुखिया हैं, जिस तरह से बीजेपी के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, उसी तरह हम भी आपके फैसले को स्वीकार करेंगे. मुझे पद की लालसा नहीं है. मैंने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, और अजित पवार एनसीपी) ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. 288 सीटों में से इस गठबंधन ने 175 से अधिक सीटें जीती हैं, जिसमें भाजपा ने लगभग 132 सीटें, शिवसेना शिंदे गुट ने 57 और अजित पवार गुट ने 41 सीटें प्राप्त कीं. मुख्य विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस) को इस बार अपेक्षाकृत कम सफलता मिली. अब मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में चर्चा जारी है.
You must be logged in to post a comment.