Chhattisgarh Weather update:रायपुर में ठंड ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड.लगातार तापमान में हो रही गिरावट, अभी सर्दी का और बढ़ेगा प्रकोप

रायपुर:- छत्तीसगढ़ में तापमान गिरने का दौर लगातार जारी है. राजधानी का न्यूनतम तापमान गिरकर 14.4 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं शहर के बाहरी हिस्सों में 13 डिग्री सेल्सियस की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रायपुर में बीते 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. वर्ष 2011 में नवंबर में 12.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. बीते पांच दिनों में पांच से छह डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई है. मौसम विभाग की मानें, तो आगामी पांच दिनों में उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. आगामी तीन दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है.

इस जिले का तापमान सबसे न्यूनतम
अभी प्रदेश का औसत तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच है. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 9.7 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां न्यूनतम तापमान समान्य से 3.6 डिग्री तक कम हो गया है. पेंड्रा, कोरिया और नारायणपुर में अधिकतम तापमान 25.9 और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा दुर्ग का पारा सामान्य से पांच डिग्री तक गिर गया है. इसके अलावा माना, रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री तक कम हो गया है. इससे लोग ठिठुरने लगे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ऐसा रहेगा राजधानी का तापमान राजधानी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. नवंबर में बीते साल से अधिक तापमान गिर चुका है. आने वाले पांच दिनों में तापमान में गिरावट नहीं होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिन का तापमान 30 डिग्री और रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच सकता है. दुर्ग जिले में तेजी से पारा गिर रहा है. पहली बार ऐसा देखा गया है कि नवंबर माह में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक कम हो गया है.