CG crime news: दो बेटों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, मां की शिकायत पर पकड़े गए हैवान शराब के लिए पैसा नहीं दिया तो मौत के घाटउतारे

Toran Kumar reporter

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो भाइयों ने अपने 55 वर्षीय दिव्यांग पिता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दोनों सगे बेटों को दिव्यांग पिता ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था और दो हैवान बन गए. मां की शिकायत पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब की लत कितनी खतरनाक हो सकती है, इसकी बानगी दुर्ग की घटना है, जहां दो भाइयों ने अपने पिता की हत्या करने में भी संकोच नहीं किया. शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर हैवान बने दोनों भाइयों को पुलिस ने उनकी मां की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के परेवाडीह गांव की है और पिता की हत्या की घटना शुक्रवार रात को उस वक्त घटी जब शराब की लत के शिकार दोनों सगे भाई क्रमश 30 वर्षीय शशि कुमार ठाकुर और 25 वर्षीय दशरथ लाल ने अपने ही पिता भागवत सिंह को मौत के घाट उतार डाला.  

मां ने पिता के हत्यारे बेटों के खिलाफ पुलिस से की शिकायत

मामले पर उतई थाना क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मां की शिकायत पिता के हत्यारे दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक बड़े भाई शशि कुमार ठाकुर और छोटे भाई दशरथ लाल के बीच शराब को लेकर झगड़ा हो रहा था और पिता का हस्तक्षेप उन्हें इतना नागवार गुजरा के दोनों भाइयों ने पिता को ही मार डाला.

दरअसल, मृतक पिता भागवत सिंह ने बड़े-छोटे बेटों के बीच हो झगड़े को सुलझाने के इरादे से हस्तक्षेप करना चाहा था. इस बीच शराब के लिए झगड़ रहे दोनों भाइयों ने पिता से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे और जब पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों पिता पर टूट पड़े.

बड़े-छोटे भाई के बीच शराब को लेकर झगड़ा चल रहा था
दरअसल, मृतक पिता भागवत सिंह ने बड़े और छोटे बेटों के बीच शराब को लेकर झगड़ा चल रहा था. दोनों बेटों के बीच हो रहे खत्म करने के इरादे से पिता ने हस्तक्षेप करना चाहा. दोनों भाइयों ने पिता से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जब पिता ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया, तो दोनों भाइयों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई