Toran Kumar reporter
रायपुर! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण मे नशे पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं निजात अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को एक आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता मिली l
जरिए मुखबिर सूचना मिला कि राजबंधा मैदान निवासी फिरोज कबाड़ी के घर में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है, की सूचना पर थाना प्रभारी मौदहापारा निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में रेड कार्यवाही करने पर सुल्ताना बेगम के कब्जे से 11 नग सिम्बा कंपनी का बीयर, 08 नग गोवा कंपनी का पौवा, 10 नग देशी मसाला शराब कुल 10.390 बल्क लीटर शराब कुल कीमती 4670/ रुपए
बरामद हुआ जिसे जप्त कर किया गया l आरोपिया का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कारित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
आरोपिया सुल्ताना बेगम पूर्व में भी अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में कार्यवाही की जा चुकी है l
अपराध क्रमांक 301/2024
धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट
आरोपी- सुल्ताना बेगम पिता फिरोज खान, 43 वर्ष साकिन रजबंधा मैदान, तालाब पार थाना मौदहापारा जिला रायपुर