Rajasthan Bypoll Results 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों के रुझान, भाजपा 3, कांग्रेस 2, BAP 2 सीट पर आगे

Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)

जयपुर: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. जिनको लेकर लगातार रूझान सामने आ रहे हैं. भाजपा 3 सीटों पर, कांग्रेस 2 सीट पर, BAP 2 सीट पर आगे है. सत्तारूढ़ भाजपा को सभी सीटों पर जीत की उम्मीद है. जबकि कांग्रेस भी सातों सीटें जीतने का दावा कर रही है.

खींवसर विधानसभा उपचुनाव मतगणना का रूझान:
खींवसर में 10वें राउंड तक भाजपा के रेवंत 1996 मतों से आगे हैं. भाजपा के रेंवतराम डांगा को 55375 मत मिले हैं. RLP की कनिका बेनीवाल को 53379 मत मिले हैं. वहीं काग्रेस की डॉ.रतन चौधरी को 2426 मत मिले हैं.

झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव मतगणना का रूझान:
झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू आगे चल रहे हैं. 13वें राउंड के बाद भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है. भाजपा के राजेंद्र भांबू 26223 वोटों से आगे हैं. भाजपा के राजेंद्र भांबू को 53845 वोट मिले हैं. निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को 27622 और कांग्रेस को 25283 मत मिले हैं.

दौसा विधानसभा उपचुनाव मतगणना का रूझान:
दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है. 11वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने 9966 वोटों की बढ़त बना ली है, अब तक भाजपा प्रत्याशी को 33475 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने 41890 वोट मिले हैं.

देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना का रूझान:
देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर अब तक 10 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा ने 10 राउंड तक बढ़ी बढ़त बनाई हुई है. भाजपा प्रत्याशी 10 राउंड तक 27992 मतों से आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी को 10 राउंड तक 55950 मत मिले हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 27958 मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा को 14809 मत मिले हैं.

चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का रूझान:
चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के रूझानों में बीएपी के अनिल कटारा आगे चल रहे रहे हैं. 10वें राउंड तक 8093 मतों से आगे चल रहे हैं.

सलूंबर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का रूझान:
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के रूझानों में BAP के जितेश कटारा 8वें राउंड के बाद 14544 वोट से आगे हैं. वहीं भाजपा की शांता देवी पीछे चल रही हैं.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का रूझान:
रामगढ़ सीट से कांग्रेस के आर्यन जुबैर खान आगे चल रहे हैं. आर्यन जुबैर खान 1716 वोटों से आगे हैं. वहीं भाजपा के सुखवंत सिंह पीछे चल रहे हैं.