रायपुर : कोयला ट्रेडिंग के नाम पर 17.53 लाख की धोखाधड़ी गंज थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला …संजय पांडे, संध्या पांडे और शशांक पांडे के खिलाफ मामला दर्ज प्रार्थी ब्रिजेश सिंह ने धोखाधड़ी का मामला कराया दर्ज प्रार्थी ने संजय पांडे के साथ मिलकर तैयार किया था ,कोयला ट्रेडिंग फर्म पैसा देने के बाद आरोपियों ने माल सप्लाई और निवेश रकम का प्रॉफिट नहीं दिया।।