CG crime news:बटईकेला में हुये लूट के दौरान हुई हत्या के केश को जशपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर सुलझाया,

बटईकेला में हुये लूट के दौरान हुई हत्या के केश को जशपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर सुलझाते हुए 02 आरोपियों को लिया अभिरक्षा में,

अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने पुलिस ने 15 गांव के जंगल छान डाले, साथ ही क्षेत्र के 11 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा के भी फूटेज चेक किये,

विगत दिनों में जेल से छूटे हुये आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुख्यात आरोपी रवि उरांव के संबंध में मिली जानकारी, मुखबीर से मिली सूचना और सायबर सेल के सहयोग से आरोपियों के सारे डाॅट को कनेक्ट करते हुये पुलिस ने 02 आरोपियों को लिया हिरासत में,

घटना में शामिल 02 मुख्य आरोपी में से 01 रातू राम पुलिस के गिरफ्त में, दूसरा कुख्यात फरार उरांव रवि उरांव की सरगर्मी से पता-तलाश जारी,

आरोपियों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में अप.क्र. 122/2024 भा.न्या.सं. की धारा 309(5),332 (ख), 109, 103 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज,

आईजी सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग द्वारा कार्यवाही में शामिल अधि./कर्मचारी के लिये नगद ईनाम की घोषणा की गई।