रायपुर पुलिस द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत केंद्रीय जेल के सामने फायरिंग करने वालेआरोपियों को गिरफ्तार किया गया! प्रकरण में दोनों मुख्य आरोपी अब्दुलशेख गफ्फार उर्फ वादिया एवं हीरा छुरा को फरार होने में मदद करने वाले आरोपीनरेन्द्र जगत एवं रवि जाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

Toran Kumar reporter

रायपुर। राजधानी रायपुर सेंट्र्ल जेल के बाहर गोली चलाने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपी गोलीकांड के बाद उड़ीसा भागने की फिराक में थे। आरोपियों को भगाने में सहयोग करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि 4 नवंबर सोमवार की दोपहर सेंट्र्ल जेल से अपने भाई को मिलकर साहिल खान बाहर निकल रहा था। इतने में जेल के बाहर चार बदमाशों ने उस पर दो राउंड फायरिंग कर दी थी। इस घटना में एक गोली साहिल का छूकर निकली, दूसरी गोली उसके गले में जा फंसी। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुये फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को नंदनवन के पास से पकड़ा था।

दरअसल, 4 नवम्बर को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने बाइक सवार चार बदमाशों के द्वारा कट्टा से साहिल खान निवासी टिकरापारा पर फायरिंग कर फरार हो गये थे। इस सूचना पर थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धर पकड़ हेतु 10 अलग-अलग विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। घटना वाली देर रात आरोपी शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरूख को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं कारतूस का खाली खोखा जाब्ता किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि दो आरोपी उडीसा फरार होने की फिराक में है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया एवं हीरा छुरा को गिरफ्तार किया गया।

मामले में दोनों मुख्य आरोपी अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया एवं हीरा छुरा को फरार होने में मदद करने वाले आरोपी नरेन्द्र जगत एवं रवि जाल को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों एवं उनके सहयोगियों को चिन्हांकित कर उनका डोजियर तैयार किया जा रहा है।

आरोपियों के अन्य सहयोगियों एवं मदद करने वालों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

आरोपियों का नाम

01. अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया पिता स्व. रज्जू शेख उम्र 47 साल निवासी नवभारत प्रेस के पीछे रजबंधा तालाब थाना मौदहापारा रायपुर।

02. हीरा छुरा पिता भीखू छुरा उम्र 24 साल निवासी लालगंगा राजीव आवास कालोनी थाना गोलबाजार रायपुर।

03. नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा पिता स्व. भगत राम जगत उम्र 22 साल निवासी ब्लॉक नंबर व्ही-4, मकान नंबर 14 थाना कबीर नगर रायपुर।

04. रवि जाल पिता पुस्तम जाल उम्र 34 साल निवासी आदर्श नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

मामले में संलिप्त समस्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता पर टीम आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा 25,000 रूपये एवं एसएसपी संतोष सिंह द्वारा 10,000 रूपये नगद ईनाम की घोषणा की है।