रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-JMM-RJD-CPI(M) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया।

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को रांची में INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों कांग्रेस-झामुमो-राजद-CPI(M) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी कर दिया। इस घोषणापत्र को ‘एक वोट सात गारंटी’ नाम दिया गया है। इस बारे में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं को फिलहाल जो 1 हजार रुपए महीना मिल रहा है, उसे बढ़ाकर 2500 रुपए महीना दिया जाएगा। यह राशि दिसंबर से ही मिलना शुरू हो जाएगी।

INDIA गठबंधन ने इन सात गारंटी देने का वादा किया…

1- गारंटी 1932 आधारित खतियान की

इसके अंतर्गत 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षित करने का वादा किया गया है।

2- गारंटी मंईयां सम्मान की

इस गारंटी के तहत अलायंस ने दिसंबर 2024 से ‘मंईयां सम्मान’ योजना के अंतर्गत 2500 रुपए की राशि देने का वादा किया।

3- गारंटी सामाजिक न्याय की

इस गारंटी के अंतर्गत ST वर्ग को 28%, SC वर्ग को 12%, ओबीसी को 27% आरक्षण देने एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित रहने की गारंटी दी गई है। साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन करने का वादा भी किया गया है।

4- गारंटी खाद्य सुरक्षा की

5- गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की

6- गारंटी शिक्षा की

7- गारंटी किसान कल्याण