Toran Kumar reporter
बिहार में छापेमारी को गई मोतिहारी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. पुलिस कर्मी पर लाठी डंडों के अलावा फांवड़े से भी हमला किया गया. हमले में पुलिस कर्मी का सिर फट गया. वहीं अन्य पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया गया कि पुलिस अपहरण के एक मामले में छापेमारी करने गई थी.
लड़की के अपहरण का मामला
बताया गया कि पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने इलाके के पूर्वी सरिया पंचायत वार्ड नंबर 3 में पुलिस पर हमला हुआ है. जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि पुलिस इस गांव के शंभू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने गई थी. उस पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है. इस दौरान आरोपी के परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस की जमकर पिटाई कर दी.
पहाड़पुर इलाके के सरिया पंचायत, वार्ड नंबर 3 की घटना
बताया गया कि इस हमले में SI सोनू कुमार का सर फट गया वहीं होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो लड़की के अपहरण का मामला पहाड़पुर में दर्ज किया गया था जिसमें एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया गया. वही उसकी निशानदेही पर पुलिस पहाड़पुर इलाके के सरिया पंचायत वार्ड नंबर 3 पहुंची थी जहां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया लेकिन युवक का गिरफ्तार होना उनके परिजनों को अच्छा नहीं लगा.
घटना का वीडियो भी आया सामने
इसके बाद परिजनों ने लाठी डंडे से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं पुलिस एक और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें कुछ लोग एक पुलिस कर्मी पर लाठी डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं. वहीं इसी बीच एक युवक फांवड़े से युवक के सिर पर वार करता हुआ दिखाई देता है.