Cyclone Dana Alert: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण ओडिशा के पुरी समेत 13 जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, बरपा सकता हैं कहर!

Toran Kumar reporter

Cyclone Dana Alert: बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठने वाले चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा के गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में 23-25 ​​अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे. चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बंगाल की खाड़ी के बाद तेजी के साथ ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. क्योंकि इस दौरान तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पास आज 22 अक्टूबर शाम तक 55-65 से बढ़कर 75 किमी प्रति घंटे हवा होने की आशंका है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर 40-50 से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवा चल रही है.. 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है

ओडिशा, बंगाल में NDRF की 25 टीमें  तैनाती के लिए तैयार:

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में 14 टीम और ओडिशा में 11 टीम को तैनाती के लिए तैयार रखा है. एक सरकारी बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई. तूफान के बृहस्पतिवार को पुरी और सागर द्वीप के बीच टकराने की संभावना है.

वहीं सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘फिर इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचने की बहुत संभावना है.’’

 हवा की रफ़्तार 100-120 KM प्रति घंटा हो सकती है:

बयान में कहा गया, ‘‘उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए, इसके 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर 2024 की सुबह के दौरान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की बहुत संभावना है. यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान होगा जिसकी हवा की गति 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.’’

Leave a Reply