CG.NEWS:लोन के किस्त के लाखों रुपए का गबन  करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर – जांजगीर पुलिस ने लोन की किस्तों में लाखों रुपए का गबन करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी

( 01.) जितेंद्र कुमार पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी सेमरिया थाना लवन जिला बलोदा बाजार

(02.) आशीष कुमार चौहान  उम्र 29 वर्ष निवासी कुटेला थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़

(03.) सूरज चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी लोहरिन डीपा थाना सरायपाली जिला महासमुंद

⏺️ आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 754/24 धारा 409,34 भादवि  के  तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

Leave a Reply