Trending News: इंजीनियरिंग करने के बाद ज्यादातर छात्रों का सपना होता है TCS क्लियर करना लेकिन कुछ ही लोग हैं जो टाटा की इस मुश्किल परीक्षा को पास कर पाते हैं. ऐसे में 1989 बैच के एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर ने 40 साल पहले आईआईटी के बाद टीसीएस के लिए अप्लाई किया और 40 साल पहले टीसीएस ने उन्हें क्या सैलरी ऑफर की उससे आज आपको रूबरू कराते हैं. रिटायर्ड आईएएस ने यह भी बताया कि बतौर ट्रेनी आईएएस ऑफिसर उन्हें कितनी सैलरी मिला करती थी. रोहित सिंह नाम के इस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी को चौंका दिया.
40 साल पहले TCS ने ऑफर की थी इतनी सैलरी
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 40 साल पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मुंबई ने उन्हें पहली सैलरी की पेशकश की थी, जब उन्होंने आईआईटी बीएचयू से ग्रेजुएशन किया था. राजस्थान कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मुंबई में अपनी पहली सैलरी के बारे में लोगों को बताया और कहा कि उस वक्त उन्हें टीसीएस ने 1300 रुपये की मामूली सैलरी ऑफर की थी, लेकिन यह सैलरी उस वक्त राजसी मानी जाती थी.
एयर इंडिया की बिल्डिंग में करते थे नौकरी
रोहित सिंह ने बताया कि लगभग 40 साल पहले, मुझे आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट से टीसीएस मुंबई में मेरी जॉब लगी, 1300 रुपये के शानदार वेतन के साथ नरीमन प्वॉइंट में एयर इंडिया की 11वीं मंजिल से समुद्र का नजारा सच में शानदार था. आपको बता दें कि रोहित कुमार अब राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में पोस्टेड हैं, उन्होंने टीसीएस की नौकरी करने से पहले बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था. हालांकि, कुछ वक्त तक इसमें नौकरी करने के बाद वो न्यूयॉर्क के क्लार्कसन यूनिवर्सिटी से CS में मास्टर करने चले गए थे.