PM Narendra Modi Message on Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी को याद करते हुए बुधवार (2 अक्टूबर 2024) को एक खास मैसेज लिखा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.”
एक्स पर पोस्ट से पहले पीएम मोदी राजघाट भी पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी. वह कुछ देर तक वहां रुके भी. वहीं, कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बुधवार सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए. राहुल गांधी और पीएम मोदी के अलावा कई और बड़े नेता भी राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को याद किया.