Toran Kumar reporter
UP के भदोही में हनुमान मंदिर के पुजारी की देर रात रात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह मंदिर गए लोगों ने खून से लथपथ पुजारी का शव देखा तो हड़कंप मच गया।
सुरियावां नगर में स्थित 52 बीघा तालाब पर प्राचीन हनुमान मंदिर है। करीब दो दशक पहले बिहार से सीताराम यहां आए थे। नगर के लोगों ने 10 साल पूर्व उन्हें मंदिर का पुजारी बना दिया। तभी से वह सुबह शाम मंदिर पर पूजा करते और वहीं रहते थे। इधर, सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर पर पूजा करने पहुंचे तो सीताराम पुजारी (65) का शव मंदिर में पड़ा मिला। बदमाशों ने धारदार हथियार से गले पर हमला किया था। मंदिर का घंटा और दानपात्र भी गायब था।
नशेड़ियों पर हत्या का शक…
आरोप है कि मंदिर के आसपास नशेड़ियों के साथ अराजक तत्वों का जमावड़ा शाम को लगता है । शक है कि इन्ही बदमाशों ने पुजारी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस-फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंची सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरियावां कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।