रायपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.09.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि शीतला तालाब गोगांव के पास शहबाज खान नामक व्यक्ति अपने किराये के मकान में प्रतिबंधित दवाई नशीला सिरप रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां संदेही शहबाज खान एवं नरासन वर्मा के कब्जे से मौके पर 30 नग प्रतिबंधित दवाई नशीला सिरप जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी शहबाज खान से नशीली सिरप को प्राप्त करने के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने साथी अरमान खान के साथ मिलकर नशीला सिरप बेचने का काम करता था अरमान खान के द्वारा अपने दोस्त ग्राम नरायच थाना मौदहा निवासी नरासन वर्मा से मंगाया जाना बताया अरमान खान आरोपी शहबाज खान के साथ उसके किराये के मकान मे निवास करता है जो बाहर होना बताये मौक्े पर नशीली सिरप की सप्लाई करने वाले नरासन वर्मा मौजूद था जिसे पूछताछ करने पर वह दिनांक 24-09-2024 को मौदहा से नशीली सिरप को अरमान खान के कहने पर शहबाज और अरमान के पास लेकर आया था आरोपी का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 608/24 धारा 22(सी) NDPS Act, 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भ्ेजा गया
गिरफ्तार आरोपी – 1. शहबाज खान पिता छंगू खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम पिस्टा थाना बिसंडा जिला बांदा उ.प्र. हाल- शीतला तालाब गोगांव में दिनेश शुक्ला का मकान थाना गुढियारी रायपुर।
- नरासन वर्मा पिता दयाराम वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम नरायच थाना मौदहा जिला हमीरपुर उ.प्र. हाल- शीतला तालाब गोगांव में दिनेश शुक्ला का मकान थाना गुढियारी रायपुर।
फरार आरोपी – अरमान खान निवासी ग्राम नरायच थाना मौदहा जिला हमीरपुर उ.प्र. हाल- दिनेश शुक्ला का मकान शीतला तालाब के पास गोगांव थाना गुढियारी रायपुर
जप्ती- 30 नग प्रतिबंधित दवाई नशीला सिरप किमती 5100 रूपया