Toran Kumar reporter
राजधानी रायपुर में आज गणेश विसर्जन की झांकियां निकलेगी. इस दौरान पुलिस विभाग ने इस मामले पूरी तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि इस बीच शहर के सभी स्थानों पर आज पुलिस की नजर रहेगी. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम सादे कपड़ों में नजर रखेगी. और 1000 से भी अधिक जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. और अपराध रोकने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी राखी जाएगी.
यहां से निकलेगी झांकी :
जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से विसर्जन झांकी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस पर अब प्रशासन ने अपनी मंजूरी देदी है. बतादें कि सोमवार से राजधानी में गणेश विसर्जन शुरू हो गई है. वहीं इस बार भी गणेश झांकी रायपुर के शारदा चौक जीई रोड से शुरू होगी जो जयस्तंभ चौक, सदरबाजार, मालवीय रोड, पुरानी बस्ती, कंकालीपारा और अश्वनी नगर से होते हुए महादेव घाट जाएगी.