CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बादल बरसने को तैयार, आज इन इलाकों में होगी भारी बारिश

रायपुरः CG Weather Update प्रदेश में अब धीरे धीरे मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ रही है। वर्षा की गतिविधियों में कमी आने से मौसम शुष्क होगा और दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। लेकिन फिर भी मध्य और दक्षिण इलाके में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इससे कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

 मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर जिले में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसी बीच मंगलवार को राजधानी में हल्की बौछारें पड़ीं, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में ठीक- ठाक वर्षा हुई, जिसमें सर्वाधिक 15 सेमी वर्षा कुसमी में, जबकि अन्य क्षेत्रों में इससे कम वर्षा हुई. प्रदेश में सर्वाधिक 32.3 डिग्री तापमान सुकमा में, जबकि 20.8 डिग्री न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया

एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1090 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 17 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2280.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 570.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 581.2 मिमी, सूरजपुर में 1070.5 मिमी, बलरामपुर में 1610.0 मिमी, जशपुर में 923.0 मिमी, कोरिया में 1049.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1042.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Leave a Reply