- Chhattisgarh.बिलासपुर में डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, रेंज बिलासपुर के निर्देशन एवं श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में साइबर अपराध पर ‘‘प्रहार’’
- रेंज सायबर थाना द्वारा सायबर ठगी करने वाले 03 अंतर्राज्यीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में थाना रेंज साइबर बिलासपुर को मिली महत्वपूर्ण सफलता.
- व्हाट्सएप एप के माध्यम से प्रार्थी जो रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी है जिसे डरा-धमका कर ऑनलाइन 54 लाख रुपए की ठगी किए थे। घटना थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र से संबंधित है जिसकी विवेचना थाना रेंज साइबर बिलासपुर द्वारा किया जा रहा था.
- फर्जी सिम कार्ड व आम लोगां के बैंक अकाउंट का आरोपी धोखाधडी करने में करते थे उपयोग.
- आरोपियों द्वारा ठगी की रकम को यूएसडीटी करेंसी में बदलकर प्राप्त करते थे राशि.
- पीड़ित को पोर्नोग्राफी विडियों अपलोड करने, मनीलॉड्रिंग में संलिप्तता होने का हवाला देकर कर आरोपियों के द्वारा डरा-धमका मोबाईल से कॉल कर करते थे ऑनलाईन ठगी|
- आरोपियों द्वारा रिटायर्ड कर्मचारी के बैंक में जमा पैसों के साथ-साथ म्यूच्वल फण्ड में किये निवेश को भी मनीलॉड्रिंग के जांच के नाम पर ठगा गया.
- गिरफ्तार आरोपी :-
1.विजय पिता ओमप्रकाश उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र 07 ढ़ाणी शेरावाली थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा (हरियाणा)
2.अमित जालप पिता राजेन्द्र जालप उम्र 23 वर्श निवासी वार्ड नम्बर 08 शादुलशहर थाना शादुलशहर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान)
- निखिल पिता रमेशचंद्र सैनी उम्र 18 वर्ष निवासी सरस्वती नगर म.न. 33बी श्रीगंगानगर थाना सदर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान)
सम्पुर्ण कार्यवाही में उमेश कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), अनुज कुमार अति. पुलिस अधीक्षक, निमितेश सिंह नपुअ. चकरभाठा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर उप निरीक्षक अजय वारे, स.उ.नि. सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह आरक्षक विजेन्द्र मरकाम, चिरंजीव कुमार्र का विशेष योगदान रहा