CG:breaking:बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चार लोगों की नृशंस हत्या करने वाले एक अपचारी बालिका सहित 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Chhattisgarh:बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चार लोगों की नृशंस हत्या करने वाले एक अपचारी बालिका सहित 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा ग्राम छरछेद में दो महिला, एक पुरुष एवं एक 11 माह के बालक की, कर दी गई हत्या
● जादू टोना करने के शक में आरोपियों द्वारा दिया गया, जघन्य हत्याकांड की घटना को अंजाम
● पत्थर तोड़ने के लोहे का हथौड़ा (घन) एवं लोहे के अन्य सामान से घातक वार कर मृतकों की कर दी गई हत्या
● पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 01 घंटे के भीतर, घटना में शामिल सभी आरोपियों को लिया गया हिरासत में

आरोपियों के नाम

  1. रामनाथ उम्र 60 साल निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल
  2. दीपक उम्र 20 साल निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल
  3. दिल कुमार उम्र 18 साल निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल
  4. ललिता बाई उम्र 50 साल निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल
  5. एक अपचारी बालिका

Leave a Reply