Raipur accident news :राजधानी रायपुर में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन लोग घायल मैं कहां राज अस्पताल में इलाज जारी

Toran Kumar reporter

रायपुर: वहीं सोमवार की रात को राजधानी में एक तेज रफ्तार कार जाकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई है.ऐसे में इस हादसे के दौरान कार सवार में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल है, जानकारी के मुताबिक ये लोग ओडिशा के निवासी बताए जा रहे हैं. इस हादसे की खबर मिलते ही गोलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची. और घायलों को डायल 112 के जवानों ने इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया.

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार :

इस मामले में गोलबाजार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन संख्या सीजी 04 पीआर 1110 रात में लगभग 12.30 बजे के करीब तेज रफ़्तार में फूल चौक के आसपास एक डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार पलटकर काफी दूर तक घिसटटे हुए चली गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान बारिश हो रही थी. इस कार में ओडिशा के बलांगीर निवासी तीन लोग सवार थे जिसे हादसे के दौरा काफी गंभीर चोट आई है. फिलहाल इस सभी का मेकाहारा में इलाज किया जा रहा है. 

Leave a Reply