CG crime news:शादी के बाद प्रताड़ित कर, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले पति, सास, ससुर सहित 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

● छत्तीसगढ़ पुलिस बलौदाबा जारजिला :शादी के बाद प्रताड़ित कर, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले पति, सास, ससुर सहित 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● ग्राम हथबंद में ससुराल वालों की प्रताडना से तंग होकर मृतिका बहु द्वारा एसिड सेवन कर, लिया गया आत्महत्या

आरोपियों के नाम

  1. शेखर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद
  2. मानसिंग उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद
  3. कुमारी बाई उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद

Leave a Reply