यूपी के इटावा में रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार को दिनदहाड़े जीजा ने साले की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले पेट में 8 बार चाकू घोंपा। इसके बाद साले का गला रेत दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से जुड़ा एक CCTV सामने आया है।
जिसमें जीजा अपने साले के शव को सड़क पर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस अफसर, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
अब विस्तार से पढ़िए…
साथ मैगी खाई, चाय पी, फिर कर दी हत्या
मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। शनिवार करीब साढ़े 12 बजे इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन के बाहर एक चाय की दुकान पर जीजा नीरज मौर्या और साले मोनू यादव दोनों बैठे थे। पहले मैगी खाई। फिर दोनों ने चाय पी। दोनों करीब एक घंटे वहां बैठकर बातचीत करते रहे।
तभी अचानक दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा। गुस्से में आकर जीजा ने साले के पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ 8 वार कर दिया। इसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। दुकानदार के रोकने पर आरोपी उस पर भी हमलावर हो गया।
इस घटना से वहां गुजर रहे सैकड़ों राहगीरों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हत्यारे को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हिरासत में मौजूद नीरज मौर्या से पूछताछ में जुटी हुई है।
दो साल पहले की थी लव मैरिज
पुलिस के अनुसार, मृतक नीरज मौर्या नर्सरी चलाता था। जुगरामऊ का रहने वाला मोनू यादव उसके यहां काम करता था। नीरज को उसकी बहन से प्यार हो गया। दो साल पहले दोनों ने शादी कर ली। इससे मोनू के परिवार के लोग नाराज हो गए। उन्होंने नीरज के खिलाफ फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। नीरज इस बात से परेशान था कि कोर्ट ने उसकी शादी को अवैध घोषित कर दिया था। इसके बाद मोनू यादव अपनी बहन की कहीं और शादी कर दी थी, जिससे नीरज परेशान था। इसी वजह से दोनों में विवाद था।
साले को समझौते के लिए बुलाया और कर दी हत्या
नीरज मामले में समझौता करने के लिए साले मोनू को रेलवे स्टेशन के बाहर बुलाया था। लेकिन, बातचीत में दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर नीरज ने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने बाद नीरज अपने साले के शव को घसीटते हुए दुकान के बाहर सड़क पर लाया।
चाय दुकान दार उज्ज्वल पटेल ने बताया- मृतक और हत्यारोपी एक साथ दुकान के अंदर चाय और मैगी खा पी रहे थे। चाय पीते नाश्ता करने के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक वह घायल युवक को घसीटते हुए सड़क पर ले गया। आसपास के लोगों ने हमलावर को पकड़कर जीआरपी पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी जीजा गिरफ्तार
SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया- रेलवे स्टेशन के बाहर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हत्यारे जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि, आखिर किस वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।