कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में आज बीजेपी ने बंगाल बंद बुलाया है। बंगाल बंद के दौरान पश्चिम बंगाल के भाटपारा में बीजेपी नेता प्रियांशु पांडेय पर 6 राउंड फायरिंग की गई। इस घटना में बीजेपी नेता और उनके ड्राइवर की हालत गंभीर है। दो लोगों की तस्वीर सामने आई है जो बीजेपी नेता पर गोली चलाते देखे गए। गोलीबारी का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है।
टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप
गोलीबारी के समय भाजपा नेता गाड़ी के भीतर मौजूद थे। गोली लगने के बाद बीजेपी नेता प्रियांशु पांडेय को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके ड्राइवर के सिर में गोली लगी है। उनकी कार पर देसी बम भी फेंका गया है। पुलिस को मौके से एक देसी बम भी बरामद हुआ है।
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी बंदी
इस बीच समूचे बंगाल से कई जगहों पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है, जो शाम छह बजे खत्म होगा।