रायपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरे का अंतिम दिन है। मंत्री शाह ने आज नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के आंचलिक ऑफिस का उद्घाटन किया। यह कार्यालय केंद्रीय सचिवालय भवन में शुरू किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी CM विजय शर्मा मौजूद रहे। इसके बाद शाह छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर समीक्षा बैठक ले रहे हैं। दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ भी शाह की रिव्यू मीटिंग होगी। करीब 4 बजे रायपुर एयरपोर्ट से शाह दिल्ली रवाना होंगे।