रायपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “…गृह मंत्रालय उनके पास है, वो खुद मुख्यमंत्री हैं, स्वास्थ्य मंत्री हैं। सब कुछ वे(ममता बनर्जी) स्वयं हैं और घटना हो जाने के बाद वे झंडा लेकर सड़क पर निकलेंगी। उनकी जिम्मेवारी बनती है कि वे अपने पद से इस्तीफा दें।”