गुजरात का एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है। एक चार साल की बच्ची के ऊपर से कार गुजर गई। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मेहसाणा के स्पर्श विला सोसाइटी में दिशा पटेल (4) नाम की बच्ची साइकिल चला रही थी। अचानक बैलेंस खोने पर वह साइकिल से गिर गई। पलक झपकते ही बच्ची को कुचलते हुए एक कार गुजर गई।
मौत का दर्दनाक वीडियो वायरल
वायरल हो रहे 51 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची सोसाइटी के अंदर साइकिल चला रही है। वह सोसाइटी के मोड़ के पास पहुंचती है और साइकिल मुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन तभी अपने करीब कार आता देख बैलेंस खो देती है। बच्ची साइकिल से नीचे गिर जाती है। कार ड्राइवर ब्रेक लगाने के बजाय चलते जाता है। पूरी कार बच्ची के ऊपर से गुजर जाती है। हादसे के बाद ड्राइवर कार को रोक देता है। कुछ देर में वह उतर कर बच्ची को देखने जाता है।
बच सकती थी जान
‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की पहचान दिशा पटेल के रूप में हुई है। बच्ची के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है। कार चला रहे शख्स के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है। वायरल हो रहे फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्ची के नीचे गिरने के कुछ सेकंड बाद कार उसपर चढ़ती है। कार की रफ्तार भी तेज नहीं है। ऐसे में अगर ड्राइवर समय पर ब्रेक लगा देता तो मासूम की जान बच जाती। कार चालक की लापरवाही से बच्ची की मौत हो गई।