छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में सोमवार को धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस धर्मसभा में हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी राजा शामिल हुए। धर्मसभा को संबोधित करते हुए विधायक टी राजा ने कहा कि हिंदू शस्त्र विद्या सीखें। जो लड़ेगा नहीं, मारा जाएगा। देश में धर्मांतरण, लव जिहाद करने वालों को सबक सिखाने की जरूरत है। देश में जहां हिंदू घटे, वहां की हालत खराब है।
धर्मसभा में शामिल होने विधायक टी राजा प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ हेलीकाप्टर से विश्रामपुर पहुंचे। धर्मसभा में उन्होंने युवाओं को देश, समाज व धर्म की रक्षा के लिए तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश पर संकट मंडरा रहा है। देश भर में धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ हत्या की बढ़ती घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश के लोग भाग्यशाली है, यहां भगवा पार्टी की सरकार है। इसे कमजोर मत होने देना।
NRC लागू करे मोदी सरकार
विधायक टी राजा ने कहा कि मोदी सरकार से हम अपील करते हैं, कि एनआरसी लागू करें। देश में छिपकर बैठे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं को बाहर भगाएं। ममता बनर्जी और राहुल गांधी जैसे लोग यदि इन रोहिग्यांओं के समर्थन में खड़े होते हैं, तो उन्हें भी बाहर भेज दें। टी राजा ने ओवैसी का नाम लेकर कहा कि देश में कुछ गद्दार है, जो भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं बोलते, जबकि खाते देश की हैं। ऐसी ताकतों को उखाड़ फेंकना है।
जहां हिंदू घटे, वहां की हालत खराब
विधायक टी राजा ने कहा कि जहां हिंदू घटा है, वहां आज उनकी स्थिति खराब है। बंगाल, केरल, जम्मू-कश्मीर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की तारीफ करते कहा कि वहां लव जिहाद,बलात्कार, उपद्रव मचाने वालों को योगी जी ने ठीक कर रखा है। टी राजा ने छत्तीसगढ़ सरकार से भी धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कानून और स्पेशल टास्क फोर्स बनाने की मांग की।
हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत
विधायक टी.राजा ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू परिवारों का हो रहे नरसंहार पर चिंता जताई और हिंदुओ को जाति-पांती छोड़ संगठित होने की अपील की। उन्होंने वक्फ बोर्ड की संपति की जांच की मांग कर पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के नीति व नीयत पर सवाल उठाए।
टी. राजा ने कहा कि हिंदुओ को हम दो हमारे दो की सोंच बंद करनी होगी। हमारी आबादी आजादी के बाद आठ प्रतिशत बढ़ी है, जबकि मुस्लिम की आबादी अप्रत्याशित रूप से 43 प्रतिशत बढ़ी है जो चिंता का विषय है।
इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक भूलन सिंह सहित हिंदुवादी संगठनों के नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
महाकाल की निकली सवारी
धर्मसभा के बाद कांवर यात्रा बस स्टैंड से आरंभ हो केनापारा के लिए निकली, जिसमे महाकाल की सवारी सहित शिव तांडव झांकी आकर्षण के केंद्र थे। आतिशबाजी व जय श्री राम, जय महाकाल के जयघोष के साथ कांवरियों ने बाबा को जल अर्पित किया।