आगरा – मॉल की पार्किंग में हुआ दर्दनाक हादसाकार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा,हुई मौतहादसे का लाइव सीसीटीवी वीडियो आया सामने

आगरा के कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में 6 अगस्त की रात को तेज रफ्तार कार ने डेढ़ साल की बच्ची की जान ले ली। गुमत, ताजगंज के रहने वाले उदयवीर सिंह सेवानिवृत्ति दरोगा हैं। उनके बेटे जयदीप एक कंपनी में मैनेजर हैं। 6 अगस्त की शाम को वह कॉसमॉस मॉल पत्नी सोनी के साथ खरीदारी करने गए थे। 10 साल का बेटा कृष्णा और डेढ़ साल की बेटी रुद्रीका भी साथ में थी।

रात तकरीबन 10:00 बजे पार्किंग में खड़ी कार में पति-पत्नी सामान रख रहे थे। बच्चे कार के पास खड़े हुए थे। तभी फिरोजाबाद नंबर की तेज रफ्तार कार आई बच्ची टक्कर मारते हुए निकल गई। यह देखकर पास खड़े बच्ची के मम्मी पापा की चीख निकल गई। बाद में कार को रोक लिया गया। उसी कार से बच्ची को मां-बाप अस्पताल लेकर गए। मगर, तब तक उसकी मौत हो गई थी। 

घटना के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया। परिजन गहरे सदमे में थे। इस कारण मुकदमा दर्ज नहीं कराया। पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जा सका। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई थी। दर्दनाक हादसा देखने के बाद पर थाने गए और अब मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना हरी पर्वत प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी उदयवीर सिंह का कहना है कि जिस कार से हादसा हुआ उसने कोई पार्किंग टोकन नहीं लिया था। माल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply